01
Apr
नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से एक युवक की मौत हो गयी। चौंकाने वाली यह घटना मालदा जिले के इंग्लिशबाजार थाने के बालूचर इलाके की है. मृतक की पहचान 22 वर्षीय नयन दास के रूप में हुई है । वह उत्तर बालूचर इलाके का रहनेवाला था। जानकारी के अनुसार, हर दिन की तरह बुधवार दोपहर को नयन दास महानंदा नदी के श्मशान घाट में नहाने गया था। नहाते समय वह अचानक नदी में डूब गया। घटना के प्रकाश में आने के बाद स्थानीय लोगों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। काफी देर बाद उसका शव बरामद किया गया। राज्य…