22
May
इंग्लिशबाजार थाने की पुलिस ने 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार की छिनताई के आरोप में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. मालदा के इंग्लिशबाजार थाने के रथबाड़ी इलाके में इस घटना के बाद भारी तनाव देखा जा रहा है। आरोपियों के पास से छिनताई के काम के आने वाले विभिन्न उपकरण बरामद किए गए हैं। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम जीत दास, अनिमेष मंडल, बिप्लब कर्मकार और अजय रॉय हैं। इनमें से जीत दास का घर मालदा के इंग्लिशबाजार इलाके में है। बाकी मालदा थाना क्षेत्र के रहने वाले…