10
Aug
ओल्ड मालदा थाने की पुलिस ने तीन दिन बाद बहरमपुर से अपहृत कारोबारी को बरामद किया । हालांकि पुलिस किसी अपहरणकर्ता को नहीं पकड़ सकी , पर पुलिस ने उस मकान के मालिक को गिरफ्तार कर लिया जहां अपहृत कारोबारी को कैद कर रखा गया था। ओल्ड मालदा थाने की पुलिस ने मंगलवार को अदालत के माध्यम से छुड़ाए गए कारोबारी को उसके परिवार को सौंप दिया| पुलिस सूत्रों के मुताबिक छुड़ाए गए कारोबारी का नाम सुजीत हालदार (50) है| उसका घर मुर्शिदाबाद जिले के बहरामपुर के कुंजघाट इलाके में है| व्यवसायी पिछले शनिवार को दिल्ली से बस से घर लौट रहा था।…