24
Oct
राज्य की मंत्री सबीना यास्मीन के घर से कुछ ही दूर पर एक परित्यक्त घर में अचानक हुए बम विस्फोट से पूरा इलाका दहल उठा। घटना मालदा के कालियाचक थाने के चांदपुर इलाके की है. कालियाचक थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की जाँच शुरू कर दी है । जिस घर में बम विस्फोट हुआ वह घर रफीकुल शेख का बताया जा रहा है। घटना के बाद से वह इलाके से लापता है। रविवार की सुबह हुए विस्फोट की आवाज से इलाका दहल उठा। पुलिस मौके पर जाकर कई बम बरामद किए। घटना के बाद से इलाके में व्यापक दहशत…