23
Nov
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में मरे हुए व्यक्ति के शव के साथ परिजनों के रहने का एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पता चला है कि पिता की मौत के बाद बेटा और पत्नी तीन महीने से शव के साथ रह रहे थे और किसी को इस बारे में जानकारी नहीं दी थी। मृतक की पहचान 70 साल के संग्राम दे के तौर पर हुई है। घटना गरफा थाने के 32 ए केपी रॉय लेन की है।एसएसडी डिवीजन के उपायुक्त आईपीएस रशीद मुनीर खान ने सोमवार अपराह्न इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया है कि एक…