26
Aug
जलपाईगुड़ी के पातकाता इलाके में इन दिनों भोजन की तलाश में सैकड़ों बंदर रिहायशी इलाके में घुसकर उत्पात मचा रहे हैं। बंदरों की झुण्ड लोगों के घरों में घुसकर खाना लूट रहे हैं. बंदरों के आतंक से इलाके के लोग दहशत में है. बताया जाता है काफी संख्या में बंदर लोगों के घरों में घुस कर घर में रखी खाद्य सामग्री खा रहे हैं । बंदरों का झुण्ड किचन में घुसकर बर्तन से चावल खा रहे हैं। यहाँ से खदेड़ने के कुछ देर बाद वे वापस आ जाते हैं । पातकाता इलाके के लोगों ने बताया इलाके में बंदरों के आने की मुख्य वजह…