29
Nov
तृणमूल के छात्रों और युवा नेताओं ने गृह मंत्री अमित शाह को 51,000 पत्र लिखे। कथित तौर पर, केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार बदले की भावना से बंगाल से उसका बकाया रोक रही है। इसके साथ ही तृणमूल युवा नेता सयानी घोष और छात्र नेता त्रिनानकुर भट्टाचार्य ने भी देश में बढ़ती बेरोजगारी के संदर्भ में केंद्र की भूमिका पर सवाल उठाया। उनके मुताबिक ये पत्र अमित शाह के कोलकाता दौरे के दौरान उनसे सीधा संबंध स्थापित करने के लिए लिखे गए थे। तृणमूल युवा प्रदेश अध्यक्ष सयानी घोष ने अमित शाह को लिखे पत्र में कहा, “जब…