12
Dec
जलपाईगुड़ी के पर्यटनस्थल घूमने आए सैलानियों को कल रात के समय हाथियों का दीदार हुआ। रिसॉर्ट में हाथियों को बैठा देख पर्यटक खुश दिखे। घटना मेटेली ब्लॉक के दक्षिण धूपझोड़ा इलाके की है। मालूम हो कि सोमवार की रात एक हाथी भोजन की तलाश में गरूमारा जंगल से निकलकर दक्षिण धूपझोड़ा के कायेट पाड़ा से सटे इलाके में आ गया। इलाके में रात भर रहने के बाद, मंगलवार की सुबह लगभग छह बजे, हाथी इलाके के एक निजी रिसॉर्ट से गुजरते हुए, चाय बागान रोड के साथ गरूमारा जंगल में लौट आया। पर्यटकों ने सात सुबह रिसॉर्ट के पास से…