20
Jul
अपने चार साल के बच्चे को घर पर छोड़कर बैंक जाने के लिए निकली गृहिणी लापता हो गई। पत्नी की तलाश में सहायता के लिए थाने में पहुंचा पति। पता चला है कि धूपगुड़ी के झार मागुरमाड़ी इलाके के निवासी हरिकिशोर रॉय की पत्नी सरस्वती रॉय 14 जुलाई को धूपगुड़ी में बैंक जाने के लिए घर से निकलीं और घर नहीं लौटीं। इसके बाद काफी तलाश के बाद भी जब परिजन उन्हें नहीं ढूंढ पाए तो आखिरकार पुलिस के पास पहुंचे। फिर 15 जुलाई को लापता गृहिणी ने अपने पति को घर वापस आने के लिए फोन किया। लेकिन, उसके…