14
May
जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल में शनिवार से क्रिटिकल केयर एंबुलेंस परिसेवा की शुरुआत की गयी। उत्तर बंगाल के जन स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुशांत कुमार रॉय ने 28 लाख रुपये की लागत से निर्मित इस विशेष एम्बुलेंस का उद्घाटन किया। इस अवर पर उन्होंने कहा कि जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल संभवत: राज्य का पहला अस्पताल है जहां क्रिटिकल केयर एंबुलेंस परिसेवा मुहैया कराई जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह सेवा तभी प्रदान की जाएगी जब मरीज को उन्नत उपचार के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जाएगा।