23
Nov
ट्रेन के धक्के से एक एक अधेड़ की मौत हो गई। वह पेशे से एक वाद्य यंत्र कलाकार था। उसका नाम रंजीत माल (45) बताया गया है। घटना सोमवार रात गोजाल थाना के फतेहपुर मालपाड़ा इलाके के एक रेल लाइन पर घटी। मंगलवार कुछ लोगों ने एक व्यक्ति का शव क्षत-विक्षत अवस्था में रेल लाइन पर पड़ा देखा और आरपीएफ कर्मियों को सूचित किया इसके बाद आरपीएफ कर्मी मौके पर पहुंचे और शव को बरामद किया।पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि कुहासा के कारण यह दुर्घटना हुई होगी। रेल लाइन पार करते समय ट्रेन के धक्के से ही उसकी मौत…