13
Jul
एक्टर सैफ अली खान और एक्ट्रेस अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं| आए दिन सारा की तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं| हाल ही में वो गुवाहाटी में कामाख्या मंदिर पहुंची, और देवी के दर्शन किए| सारा ने व्हाइट कलर की सलवार कमीज और गले में असम का फेमस पटका पहना है था| इस ड्रेस में वो बेहद सिंपल और खूबसूरत दिखाई दे रही थीं| सारा अली खान अपनी फिल्म ‘वीर गनी’ की शूटिंग के लिए असम पहुंची हैं| ऐसे में अपनी शूटिंग से समय निकालकर उन्होंने कामाख्या देवी के दर्शन…