10
Jul
रियो डि जेनेरियो,। क्रिकेट में भारत बनाम पाकिस्तान, टेनिस में फेडरर बनाम नडाल, टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, ला लीगा में बार्सिलोना बनाम रीयल मैड्रिड के मैच देखने में जितना मजा आता है उससे ज्यादा रोमांच रविवार की सुबह को कोपा अमेरिका कप में देखने को मिलेगा क्योंकि एक तरफ फुटबॉल का किंग ब्राजील होगा तो दूसरी तरफ महाधुरंधर अर्जेटीना। पेले और रोनाल्डो जैसे महान खिलाडि़यों वाले देश का प्रतिनिधित्व नेमार करेंगे तो वहीं लियोन मेसी की कोशिश डिएगो मेराडोना की सत्ता को आगे बढ़ाने की होगी। ब्राजील के रियो डि जेनेरियो के ऐतिहासिक माराकाना स्टेडियम में रोमांच का चरम दोगुना…