Ambulance service

जलपाईगुड़ी : एसएसबी कैंप में एंबुलेंस परिसेवा शुरू

जलपाईगुड़ी : एसएसबी कैंप में एंबुलेंस परिसेवा शुरू

कोरोना महामारी काल में जलपाईगुड़ी पांगा एसएसबी कैंप में शुक्रवार को एंबुलेंस परिसेवा का उद्घाटन किया गया। उत्तर बंगाल के एसएसबी के महानिरीक्षक श्रीकुमार बंदोपाध्याय ने इसका  उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में  जलपाईगुड़ी के विधायक डॉ. पी.के. वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।  पश्चिम बंगाल रेड क्रॉस शाखा के अध्यक्ष शांति रंजन कारा के प्रयासों और कलकत्ता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से वित्तीय सहयोग से  जलपाईगुड़ी इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी को यह एम्बुलेंस मिली है। आज के इस कार्यक्रम में सचिव  सुब्रत सरकार के अलावा भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक सिद्धार्थ गुप्ता,   डेंगुझार चाय बागान के प्रबंधक जीवन पांडे,  बीएसएफ की ओर  एससी शर्मा समेत  कई अन्य व्यक्ति कार्यक्रम में उपस्थित थे।
Read More