लोमड़ियों के झुंड ने ग्रामीणों पर बोला हमला ,40 घायल , 20 की हालत नाजुक

315

गुरुवार सुबह लोमड़ियों के एक समूह द्वार अचानक किये गए हमले में 40 ग्रामीण घायल हो गए। इनमें से 20 की हालत गंभीर बतायी जा रही है। मालदा के हरिश्चंद्रपुर इलाके में आज सुबह इस घटना सेदहशत फैल गई है. घटना हरिश्चंद्रपुर प्रखंड नंबर – 01  के हरदम नगर गांव की है. स्थानीय लोगों ने अबतया हरिश्चंद्रपुर में पिछले कई दिनों से लोमड़ी के हमले का  आतंक बना हुआ है। एक के बाद एक लोमड़ी के हमले की वारदात सामने आ रही है। लोमड़ी के तांडव को लेकर हरिश्चंद्रपुर में अफरा-तफरी का माहौल है. बताया जाता है  आज सुबह एक ही समय में कई ग्रामीणों पर लोमड़ियों ने हमला कर दिया. इधर  बताया जा रहा है कि आक्रोशित ग्रामीणों ने दो लोमड़ियों की मौके पर ही पीट-पीट कर हत्या कर दी. स्थानीय सूत्रों के अनुसार हरिश्चंद्रपुर थाना क्षेत्र के हरदम नगर गांव में तड़के सुबह 15 से 20 लोमड़ियों के दल ने विभिन्न घरों में अचानक हमला कर दिया .

उस समय गांव के लोग नींद से जगे ही थे। इसी दौरान अलग-अलग घरों में लोमड़ियों का झुंड ग्रामीणों पर हमलावर हो गया । लोमड़ी के दल के अचानक हुए हमले से ग्रामीण सहम गए। वे घबरा कर चिल्लाने लगे। इसी दौरान लोमड़ियों के एक दल ने कुछ ग्रामीणों को घसीटकर जंगल की ओर ले जाने का प्रयास किया। लोमड़ी के हमले में कम से कम 40 ग्रामीण घायल हो गए। लोमड़ी के काटने से ग्रामीणों की उंगलियां कट गयी । घटना से पूरे गांव में दहशत है । इधर लोमड़ियों की तलाश में ग्रामीण लाठियों के साथ निकल पड़े। उन्होंने  दो लोमड़ियों को पकड़ा । ग्रामीणों की सामूहिक पिटाई में दो लोमड़ियों की मौत हो गई. इधर  40 घायल ग्रामीणों को हरिश्चंद्रपुर ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया।