रसायनशास्त्र में रिसर्च का स्कॉलरशिप पाकर अमेरिका जा रही हैं जलपाईगुड़ी की सुरंजना

जलपाईगुड़ी की सुरंजना दाम भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान, कोलकाता की छात्रा हैं। हाल ही में सुरंजना को अमेरिका में रिसर्च के लिए कॉल आया। सुरंजना के पिता सुखमय दाम पेशे से डॉक्टर हैं और जलपाईगुड़ी जिले के मयनागुड़ी के देवीनगर पाड़ा के रहने वाले हैं। वहीं मां संयुक्ता सरकार दाम शिक्षिका है। उनकी इकलौती बेटी सुरंजना दाम बचपन से ही पढ़ाई में अच्छी रही है।
सुरंजना को सिनसिनाटी विश्वविद्यालय, ओहियो स्टेट, यूएसए में शोध का अवसर मिला। सुरंजना कार्बनिक रसायन में पर्यावरण के अनुकूल उत्प्रेरकों पर शोध करने के लिए अगले अगस्त में अमेरिका जाएगी। इस शोध के लिए उन्हें वहां पांच साल रहना होगा। इसके लिए सुरंजना को हर साल 54 हजार डॉलर की छात्रवृत्ति दी जाएगी। जिसकी भारत में कीमत करीब 45 लाख रुपए है। अमेरिका में पढ़ाई का मौका पाकर सुरंजना बहुत खुश हैं। शोध पूरा करने के बाद वह देश लौटकर नए छात्रों को शोध कार्य में पढ़ाना चाहती हैं। सुरंजना के रिश्तेदारों के साथ-साथ मयनागुड़ी के निवासी भी इस समाचार से बेहद खुश हैं।

By Priyanka Bhowmick

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *