एमेराल्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, गिराए जाएंगे नोएडा स्थित सुपरटेक के दो 40 मंजिला टॉवर्स

सुपरटेक एमेराल्ड मामले (Supertech Emerald Court Case) में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने मंगलवार को बड़ा फैसला सुनाया| कोर्ट ने नोएडा स्थित सुपरटेक एमेराल्ड के 40 मंजिला ट्विन टावर को तीन महीने में गिराने के आदेश दिए हैं| जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस एमआर शाह की बेंच ने यह फैसला दिया| जस्टिस चंद्रचूड ने फैसला सुनाते हुए कहा कि ये मामला नोएडा अथॉरिटी और डेवलपर के बीच मिलीभगत का एक उदाहरण है| इस मामले में सीधे-सीधे बिल्डिंग प्लान का उल्लंघन किया गया| नोएडा अथॉरिटी ने लोगों से प्लान शेयर भी नहीं किया| ऐसे में इलाहाबाद हाईकोर्ट का टावरों को गिराने का फैसला बिल्कुल सही था|

सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि दोनों टावरों को गिराने की कीमत सुपरटेक से वसूली जाए| साथ ही दूसरी इमारतों की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए टावर गिराए जाएं| नोएडा अथॉरिटी विशेषज्ञों की मदद ले| जिन लोगों को रिफंड नहीं किया गया गया है उनको रिफंड दिया जाए| कोर्ट ने कहा कि फ्लैट खरीदारों को दो महीने में पैसा रिफंड किया जाए|

बता दें कि साल 2014 में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी इन टॉवर्स को गिराने का निर्देश दिया था, जिसे अब सुप्रीम कोर्ट ने भी सही माना है| 40-40 मंजिला इन सुपरटेक के टॉवर्स में 1-1 हजार फ्लैट्स हैं| कोर्ट ने कहा कि ये टॉवर्स नियमों की अनदेखी करके बनने दिए गए|कोर्ट ने कहा कि बिल्डर और अथॉरिटी में साठगांठ थी| कहा गया, ‘प्रक्रिया के हर स्तर पर भ्रष्टाचार था| शहर में रिहायश की जरूरत है लेकिन पर्यावरण के साथ तालमेल बनाकर यह होना चाहिए’|

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *