सिलीगुड़ी में स्कूल बसों पर कड़ा नियंत्रण: ट्रैफिक विभाग की बैठक में जीपीएस–सीसीटीवी सहित कई निर्देश

स्कूल छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के ट्रैफिक विभाग ने सख्त कदम उठाए हैं। मंगलवार को पुलिस कमिश्नरेट में शहर के सभी सरकारी और निजी स्कूल अधिकारियों के साथ स्कूल बस और पुलकार को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्कूल बसों और पुलकार के संचालन को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश और चेतावनियाँ जारी की गईं।

सूत्रों के अनुसार, सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में छोटे-बड़े मिलाकर लगभग 53 स्कूलों की 718 स्कूल बसें चलती हैं। इनके अलावा अनेक पुलकार भी रोज छात्रों को घर से स्कूल और स्कूल से घर ले जाने का कार्य करती हैं। दिन में कम से कम चार बार इन बसों की आवागमन के कारण मुख्य सड़कों, राजपथों और गलियों में अक्सर भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति बनती है।

बैठक में स्कूल बसों के लिए निम्न निर्देश दिए गए—

हर स्कूल बस में जीपीएस और सीसीटीवी कैमरा लगाया होगा। बस चालक और खलासी की नियुक्ति से पहले अनिवार्य रूप से पुलिस वेरिफिकेशन किया जाएगा। ड्राइवर और खलासी को काउंसिलिंग तथा बच्चों के प्रति उचित व्यवहार का प्रशिक्षण देना होगा। ट्रैफिक विभाग ने चेतावनी दी कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन अनिवार्य है।

By Sonakshi Sarkar