पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत पूरे राज्य को अभी भी बारिश से राहत मिलने वाली नहीं है। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से बताया गया है कि समुद्र तल पर बने निम्न दाब की वजह से शनिवार तक पूरे राज्य में बारिश होती रहेगी। इधर लगातार चार दिनों से बारिश की वजह से कोलकाता के अधिकतर इलाकों में जलजमाव हो गया है। घुटनों तक पानी भर जाने की वजह से लोगों का जनजीवन बदहाल है। 24 घंटे के दौरान राजधानी कोलकाता के मानिकतला में 59 मिलीमीटर, बीरपाड़ा में 54 मिलीमीटर, बेलगछिया में 57, धापा में 49, तोपसिया में 38, उल्टाडांगा में 53, पावरब्रिज इलाके में भी 53, ठनठनिया कालीबाड़ी में 54 और अन्य क्षेत्रों में 50 मिलीमीटर से अधिक की बारिश रिकॉर्ड की गई है। मौसम विभाग ने मुर्शिदाबाद, बीरभूम और उत्तर बंगाल के सभी जिलों के लिए शनिवार को बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।