स्पाइडर-मैन बनी ब्लॉकबस्टर फिल्म

हॉलीवुड फिल्म ‘स्पाइडर-मैन: नो वे होम’ का भारतीय बॉक्स ऑफिस पर जादू कायम है. फिल्म ने पहले चार दिन में ही 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था. विदेशी सुपरहीरो देसी बॉक्स ऑफिस पर तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. ‘स्पाइडर-मैन: नो वे होम’ को लेकर पहले सोमवार के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं और इसमें भी सुपरहीरो फिल्म को लेकर शानदार रिपोर्ट आर रही है. स्पाइडर-मैन की इस फिल्म ने सोमवार को लगभग 13 करोड़ रुपये का कारोबार का किया है. इस तरह फिल्म ने पांच दिन में कुल 121 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है और फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. 

तरण आदर्श ने पहले चार दिन की कमाई का जिक्र करते हुए लिखा था. ‘स्पाइडर-मैन का बॉक्स ऑफिस पर जादू कायम है. चार दिन के एक्सटेंडेड वीकेंड में जोरदार कमाई. अब नजर वीक डेज पर, गुरुवार को 32.67 करोड़ रुपये, शुक्रवार को 20.37 करोड़ रुपये, शनिवार को 26.10 करोड़ रुपये और रविवार को 29.23 करोड़ रुपये की कमाई की. इस तरह कुल 108.37 करोड़ रुपये कमाए.’

बता दें कि हॉलीवुड फिल्म ‘स्पाइडर-मैन: नो वे होम’ में टॉम हॉलैंड लीड रोल में हैं जबकि उनके साथ जेंडाया हैं. ‘स्पाइडर-मैन: नो वे होम’ को जॉन वॉट्स ने डायरेक्ट किया है. फिल्म इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगू में भारत में रिलीज हुई है

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *