सोनी बीबीसी ने दिवाली लाइन-अप के साथ त्योहारी जोश बढ़ाने की तैयारी की

विश्व-स्तरीय फैक्चुवअल एंटरटेनमेंट का प्रमुख डेस्टिनेशन, सोनी बीबीसी अर्थ अपने कार्यक्रम ‘फेस्टिवल ऑफ लाइफ’ के साथ दिवाली को रोशन करने के लिए तैयार है। चैनल दर्शकों को एक भव्य सिनेमाई सफर पर लेकर जाएगा, जिसमें 12 शोज़ का दमदार प्रीमियर शामिल है। यह सभी शोज दर्शकों का खूब मनोरंजन करेंगे, उन्हें तरह-तरह की जानकारी देकर प्रेरित करेंगे।रोमांचक वाइल्डलाइफ से रूबरू होने से लेकर धरती से जुड़ी बेहद रोचक जानकारियों तक, ‘फेस्टिवल ऑफ लाइफ’ आपके लिए कई हैरतअंगेज शोज़ तथा डॉक्यूमेंट्रीज लेकर आ रहा है। ‘चेजिंग मॉन्ट्टिवर’ के साथ समंदर की गहराइयों के रहस्यमयी विशालकाय जीवों के बारे में जानने से लेकर ‘वाइल्डह स्कैंोडिनेविया’ के साथ ऑडिन एवं थोर की पौराणिक विरासत को जीवंत करने वाले खूबसूरत परिदृश्यों और वन्यजीवों को अपनी आंखों में कैद करने तक, चैनल के पास हर तरह के प्रकृति एवं संस्कृयति प्रेमियों के लिए कुछ ना कुछ जरूर है।

जिन लोगों को पाकशास्त्र में दिलचस्पी है, उन्हें जोआना लुमली के ‘स्पाइस ट्रेल एडवेंचर’ में विभिन्न महादेशों के प्रसिद्ध मसालों की उत्पत्ति के बारे में जानने का मौका मिलेगा। इसमें अलग-अलग खाद्य पदार्थों और संस्कृतियों का पता चलेगा। ‘साउथ कोरिया विथ अलेक्जेंडर आर्मस्ट्रॉन्ग’ और ‘अलेक्जेंडर आर्मस्ट्रॉन्ग इन श्रीलंका’ में कोरिया की जीवंत संस्कृति और श्रीलंका के समृद्ध सांस्कृतिक रूपों के छुपे खजानों की तलाश पूरी होगी। ‘अफ्रीका विद एड एडेपिटन’, दर्शकों को दूर-दूर तक फैले अफ्रीका के सफर पर लेकर जाएगा, जिसमें अलग-अलग संस्कृतियों और खूबसूरत नजारों की दुनिया देखने को मिलेगी। जंगलों की सैर पर ले जाते हुए सेरेंगेटी, बिलकुल नए सीजन के साथ लौट आया है, जिसमें अफ्रीका के हरे-भरे मैदानों में रहने का वास्तविक अनुभव मिलेगा, वहीं ‘डॉग्स इन द वाइल्ड’ में जानवरों के एक बेमिसाल परिवार के जीवन की बेहद ही करीबी झलक देखने को मिलेगी।

इतना ही नहीं! सेहत को प्राथमिकता देने वाले लोगों के लिए, ‘विटामिन पिल्स- मिरेकल्स ऑर मिथ?’ और ‘होराइजन हेयर केयर सीक्रेट्स’ के हेल्थ एंड ब्यूटी में कुछ खाद्य पदार्थों से जुड़े मिथकों के बारे बताया जाएगा। ‘पैनोरमा: आर यू स्क्रेयर्ड येट, ह्यूमन?’ हमें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) एडवेंचर पर ले जाने को तैयार है। इसमें बताया जा रहा है कि कैसे एआई हमारी दुनिया और उसके भविष्य को बदल देगी, इसके साथ ही यह भी बताया जाएगा कि कैसे तकनीक हमारे लिए खतरा भी हो सकती है।

By Business Bureau

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *