सोनी बीबीसी अर्थ पर ‘प्लैनेट अर्थ-3’ का प्रसारण

95

सोनी बीबीसी अर्थ ने ‘प्लैनेट अर्थ 3’ के प्रीमियर की घोषणा की है। दरअसल, यह प्लै नेट अर्थ की महत्वींपूर्ण तथा पुरस्कृत सीरीज में एक नया संकलन है।

आठ हिस्सों में बनी इस सीरीज में दुनिया की कुछ बेहद हैरतअंगेज प्रजातियों को दिखाया जाएगा और दर्शकों को इनसे जुड़ी कई सारी अद्भुत कहानियां, ड्रामा, रोमांच, ह्यूमर और इमोशन देखने को मिलेगा। सर डेविड एटनबरो द्वारा प्रस्तुत यह शो 29 जुलाई, रात 9 बजे से सोनी बीबीसी अर्थ पर प्रसारित किया जाएगा। बीबीसी स्टूडियोज नैचुरल हिस्ट्री यूनिट द्वारा निर्मित ‘प्लै नेट अर्थ 3’ में ढेर सारी चुनौतियां देखने को मिलेंगी।

पहली बार प्लै नेट अर्थ पर प्रसारित होने वाली ये सीरीज दो दशकों के बाद वापस लौट रही है। तुषार शाह, चीफ मार्केटिंग ऑफिसर एवं बिजनेस हेड इंग्लिश क्लस्टर व सोनी एएटीएच, सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया ने कहा सोनी बीबीसी अर्थ में हम दर्शकों को काफी अच्छी क्वालिटी के कार्यक्रम दिखा रहे हैं।