Sonu Sood IT Raid: सोनू सूद की बढ़ी मुश्किल, आयकर विभाग ने कहा- 20 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी में शामिल

अभिनेता सोनू सूद (Actor Sonu Sood) पर आयकर विभाग (Income Tax) के छापों के बाद केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने कहा है कि उनके खिलाफ 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की टैक्स चोरी का मामला सामने आया है| सीबीडीटी ने कहा है कि अभिनेता और उनके सहयोगियों के परिसरों की तलाशी के दौरान, कर चोरी से संबंधित आपत्तिजनक साक्ष्य मिले हैं| सीबीडीटी ने कहा कि अभिनेता ने फर्जी संस्थाओं से फर्जी और असुरक्षित ऋण के रूप में बेहिसाब पैसे जमा किए थे| आयकर विभाग ने कहा कि सूद ने FCRA कानून का उल्लंघन करते हुए विदेशी दानदाताओं से एक क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म का उपयोग कर ₹ 2.1 करोड़ जुटाए हैं|

खबर है कि आयकर विभाग की टीम ने मुंबई, लखनऊ, कानपुर, जयपुर, दिल्ली और गुरग्राम में एक साथ रेड डाली है. आयकर विभाग के मुताबिक, टीम को जांच के दौरान करीब 20 करोड़ की टैक्स चोरी का पता चला है| बता दें कि सर्च के दौरान आयकर विभाग की टीम को 1 करोड़ 8 लाख रुपये कैश बरामद हुए हैं, जबक‍ि 11 लॉकर्स के बारे में भी पता चला है|

21 जुलाई 2020 से अब तक एक्टर द्वारा बनाए गए चैरिटी फॉउंडेशन ने करीब 18.94 करोड़ रुपये दान के रूप में एकत्र किए, जिसमें से करीब 1.9 करोड़ रुपये कई राहत कार्यों में खर्च किए गए जबकि 17 करोड़ रुपए अब भी पड़े हुए हैं| जांच के दौरान ये भी पता चला है कि FCRA का उलंघन करते हुए सोनू सूद की इस चैरिटी फाउंडेशन में 2.1 करोड़ रुपए जमा किए गए|

आईटी विभाग (IT Department) के आधिकारिक रिलीज में कहा गया, “अभिनेता द्वारा अपनाई गई मुख्य कार्यप्रणाली कई फर्जी संस्थाओं से फर्जी असुरक्षित ऋण के रूप में अपनी बेहिसाब आय को रूट करने के लिए थी। अब तक की जांच में ऐसी बीस प्रविष्टियों के उपयोग का पता चला है, जिनके प्रदाताओं ने जांच के बाद स्वीकार किया है।”

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *