फर्जी पुलिस वर्दी में की गयी स्नैचिंग से शहर में मचा हड़कंप

पुलिस की वर्दी में की गयी स्नैचिंग से शहर में हड़कंप मच गया है। यह घटना इंग्लिशबाजार क्षेत्र में बीटी कॉलेज रोड के बीडीओ कार्यालय के गेट के सामने घटित हुई। गौरतलब है कि फर्जी पुलिस अधिकारी का वेश बनाकर चोर पंजाबी कुर्ता से सोने का बटन और अंगूठी निकाल कर फरार हो गया| इंग्लिश बाजार के सिंगतला क्षेत्र का निवासी व उत्तर बंगाल राज्य परिवहन विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी तपन कुमार सरकार ने बताया कि “इंग्लिश बाजार इलाके के बीटी कॉलेज रोड स्थित बीडीओ कार्यालय के गेट के सामने खड़े दो पुलिस अधिकारियों में से एक अचानक मेरे पास पहुंचा|

बुधवार की दोपहर पोस्ट ऑफिस के कोने में एक पार्टी कार्यक्रम में शिरकत करते हुए उसने थाने के पुलिस अधिकारी के रूप में अपना परिचय देते हुए पूछा कि आज दोपहर इतने सोने के आभूषण पहनकर बाहर क्यों आए। पंजाबी में सोने की चेन , बटन जैसी अंगूठी क्यों पहनें। फिर उसने मेरे सोने का पंजाबी बटन और हाथ की अंगूठी खोलकर , उसे कागज में लपेट कर मेरे बैग में रख दिया और कहा इस तरह दिन और दोपहर में सोने की अंगूठियां, सोने के बटन, पंजाबी बटन को पहनकर इधर-उधर नहीं जाते है।

फिर वह दो व्यक्ति चले गए। थोड़ी देर बाद मैंने बैग के अंदर कागज से लिपटी चीज खोली तो देखा कि वहां न पंजाबी बटन था और न ही अंगूठी। मैंने पीछे मुड़कर देखा कि वे लोग इलाके से भाग गए हैं।” घटना के कुछ देर बाद तपन कुमार सरकार ने इंग्लिश बाजार थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। इस घटना में पूरे इलाके में दहशत फ़ैल गयी|

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *