स्नैपचैट ने वास्तविक मित्र कनेक्शन को सुदृढ़ करने के लिए नई सुरक्षा सुविधाएँ लॉन्च कीं

76

ऐप में एक सुरक्षित एवं सकारात्‍मक अनुभव को बढ़ावा देने के लिए, स्‍नैपचैट ने नये सेफ्टी फीचर्स पेश किये हैं। यह सभी फीचर्स असली दोस्‍ती को मजबूत करने के लिये तैयार किये गये हैं जोकि स्‍नैपचैट को बहुत अनूठा बनाते हैं। इन नये फीचर्स से टीनेज और बड़ी कम्‍युनिटी को ऑनलाइन खतरों से ज्‍यादा सुरक्षित रखने की कोशिश की जाएगी।

टीनेजर्स की ऑनलाइन सुरक्षा पर आवश्‍यक बातचीत शुरू करने के लिये स्‍नैपचैट ने एक पैनल चर्चा का आयोजन किया था। इसमें इंफ्लूएंशियल पैरेंट्स टिस्‍का चोपड़ा और मारिया गोरेटी, एक्‍टर तथा स्‍नैप स्‍टार नितांशी गोयल, यंग लीडर्स ऑफ एक्टिव सिटिजनशिप (वायएलएसी) की को-फाउंडर अपराजिता भारती एवं स्‍नैप में पब्लिक पॉलिसी की हेड उथारा गणेश शामिल हुईं। पैनल ने महत्‍वपूर्ण विषयों पर बात की। इनमें डिजिटल साक्षरता का महत्‍व, उपलब्‍ध ऑनलाइन संसाधनों का अधिकतम इस्‍तेमाल और घर पर टीनेजर्स के साथ खुलकर बात करना जैसे विषय शामिल थे। इस शाम का समापन स्‍नैपचैट्स न्‍यू सूट ऑफ टूल्‍स की पेशकश से हुआ। इसमें 1) ब्‍लॉकिंग की बेहतर क्षमताएं 2) लोकेशन-शेयरिंग की आसानी 3) फ्रेंडिंग में सुरक्षा को बढ़ाना और 4) चैट के भीतर ज्‍यादा चेतावनियाँ शामिल थीं। यह विस्‍तारित उत्‍पाद स्‍नैपचैट के जारी काम पर आधारित हैं, ताकि अजनबियों के लिये लोगों से जुड़ना कठिन बनाया जा सके।

स्‍नैप इंक. साउथ एशिया में पब्लिक पॉलिसी की हेड उथारा गणेश ने कहा, ‘‘स्‍नैपचैट हमेशा से एक अनोखा स्‍पेस रहा है, जहाँ आप खुद को असलियत में जाहिर कर सकते हैं और असली दोस्‍तों से जुड़ सकते हैं। भारत के युवाओं को हमारे प्‍लेटफॉर्म पर समय बिताना पसंद है और हम इसे हर किसी के लिये, खासकर टीनेजर्स के लिये एक सुरक्षित एवं सकारात्‍मक जगह बनाना चाहते हैं। सुरक्षा के लिये हमारे नये फीचर्स असली दोस्‍ती को सहयोग देने, स्‍मार्ट तरीके से दोस्‍त चुनने में टीनेजर्स को सशक्‍त करने और यह सुनिश्चित करने के लिये हैं कि हमारे ऐप का इस्‍तेमाल करते वक्‍त हर स्‍नैपचैटर को सुरक्षा एवं आत्‍मविश्‍वास का अनुभव हो।’’