21 लाख रुपये के गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

एनजेपी  पुलिस ने ख़ुफ़िया जानकारी के आधार पर अभियान चलाकर मंगलवार देर रात एनजेपी थाना अंतर्गत फूलबाड़ी के जटियाकाली क्षेत्र में एक पिकअप वैन से 156  किलोग्राम गाजा बरामद किया. गाजा से लदी पिकअप वैन (WB73D 3071) को जब्त कर लिया गया है।  पिकअप वैन में लकड़ी की भूसी के नीचे के बने ख़ुफ़िया चेंबर में कुल गांजा के 28  पैकेट  छिपा कर रखे गए थे। पुलिस ने इस सिलसिले में अर्जुन सूत्रधर नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया है .पुलिस सूत्रों के मुताबिक जप्त गांजा का बाजार कीमत करीब 21 लाख रुपये है.  गांजे की तस्करी कूचबिहार जिले से बारासात  की जा रही थी। तस्कर को  बुधवार को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया  गया।

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *