बागडोगरा के बिहार मोड़ में पिछले 5-6 दिनों से एक युवक को बोरे पर लिपटा देखा जा रहा था। स्वयंसेवी संस्था ‘स्माइल ग्रुप’ के सदस्यों ने अनाथ अवस्था में पड़े इस युवक को देखकर उससे पूछताछ की। पता चला कि युवक डामडिम का रहने वाला है और उत्तर बंगाल मेडिकल व अस्पताल में इलाज के लिए आया था। इलाज के लिए पैसे खत्म होने के कारण वह घर नहीं लौट सका। इसलिए उसने बिहार मोड़ के पास शरण ली। फिर स्माइल ग्रुप और बागडोगरा ट्रैफिक पुलिस की मदद से उसे बीरपारा की एक बस से उसका घर पंहुचा गया। इस मानवीय कार्य की चारों ओर प्रशंसा हो रही है।