एसजेडीए अध्यक्ष सौरव चक्रवर्ती ने जलमग्न अंडरपास का लिया जायजा , जल्द सुधार का दिया आश्वासन

118

बुधवार को एसजेडीए के अध्यक्ष सौरव चक्रवर्ती ने सिलीगुड़ी के जाबरविता रेलवे अंडरपास और जोरापानी नदी के घाटों का दौरा किया. सिलीगुड़ी शहर के पास जाबराविता अंडरपास बारिश के कारण जलमग्न हो गया है । जाबराविता अंडरपास के साथ-साथ स्थानीय जोरापानी नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी का पानी घर में पानी घुसने से लोग विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं. वहीँ  जाबरविता रेलवे अंडरपास   जलमग्न होने से बाइक, टोटो, वैन समेत अन्य वाहन चालक जान  जोखिम में डालकर  यातायात करने को मजूबर हैं।  दूसरी ओर स्थानीय लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए इससे पहले सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया । 

एसजेडीए के अध्यक्ष सौरव चक्रवर्ती ने आज  जलमग्न अंडरपास का दौरा किया। उन्होंने कहा अंडरपास में  पानी जमा न हो इसके लिए स्थाई व्यवस्था की जाएगी। साथ ही जब  अंडरपास पर काम किया जायेगा  तो जेसीबी से मिट्टी को काटकर साफ किया जायेगा  ताकि पानी यहाँ से जल्द निकल जाए।