सिलीगुड़ी की बेटी ने शहर का नाम किया रोशन 

 पूरे बंगाल में जब लोग दुर्गा पूजा के उत्सव के मूड में हैं तब इस त्यौहार से कोसों दूर सिलीगुड़ी की बेटी पूजा ने नेशनल चैंपियनशिप में कांस्य पदक हासिल कर पूरे बंगाल को जगमग कर दिया।

दौड़ प्रतियोगिता 36वीं राष्ट्रीय एथलेटिक मीट के रुप में बीते 29 सितंबर से 4 अक्टूबर तक गुजरात में आयोजित की गई थी। उस मीट में सिलीगुड़ी की लड़की ने 25 किमी की दौड़ में कांस्य पदक लाकर पूरे बंगाल का नाम रोशन किया।

एसएमकेपी के सचिव से लेकर सभी सदस्य आए इस जुड़ाव और उस समय के बारे में बात की जब सभी बंगाली त्योहार जाने वाले ट्रेक पर दौड़ने के लिए तैयार थे।
साथ ही पूजा ने कहा कि वह एक गरीब घर से आई है। गरीबी उनके जीवन में एक बाधा थी। अगर वह आर्थिक रुप से सबल हो तो वह और आगे बढ़ सकती है।
संगठन के सचिव कुंतल गोस्वामी ने कहा कि सिलीगुड़ी संभागीय खेल परिषद को पूजा की उपलब्धि पर गर्व है। उन्होंने कहा कि यह स्वागत उन्हें आगे बढ़ने में मदद करेगा। वह हमेशा उसके लिए एक स्थायी नौकरी की व्यवस्था करने का प्रयास करेंगे।

By Priyanka Bhowmick

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *