विभिन्न राइडर एवं लजीज खाने को लेकर सिलीगुड़ी में फिर एक बार बैशाखी मेला शुरू
बैशाखी मेला जिसका नाम सुनते ही छोटी बच्चे, जवान, बूढ़े,औरत,एवं लड़कियां सभी में एक नया जोश भर देता है। हर कोई इस मेले का आनंद उठाना चाहता है। यह मेला एक पारिवारिक मेला है जिसमें सभी लोग आकर इसका पूरी तरह से आनंद उठा सकते हैं। साल में एक बार आने वाला यह मेला पूरे साल की खुशी लोगों को देकर जाता है इसलिए लोग इसे काफी पसंद करते हैं और फिर आने वाले साल में इसका बेसब्री से इंतजार करते हैं। यह बैशाखी मेला लोगों को इतना पसंद है कि यह पिछले 31 सालों से लोगों के दिलों में राज करता रहा है। सिलीगुड़ी के लोगों के खुशियां को बढ़ाने के लिए फिर एक बार सिलीगुड़ी में अपने 32 बैशाखी मेला संस्करण को एक बार फिर सिलीगुड़ी की जलपाई मोड में लेकर आया है। सिलीगुड़ी के लोगों में बैसाखी मेला का क्रेज इस तरह से है कि वह पिछले 31 सालों से लोगों के दिलों पर राज करता रहा है,और आगे भी करता रहेगा। बैसाखी मेला के संस्थापक चिरंजीव सरकार ने बताया कि सिलीगुड़ी का 32वा बैशाखी मेला 24 अप्रैल से सिलीगुड़ी के जलपाई मोड स्थित इसका शुभारंभ किया गया है, एवं 45 दिनों तक चलने वाला बैसाखी मेला अगले महीने 12 जून को समाप्त हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बैशाखी मेला का इंतजार सिलीगुड़ी के लोगो को बेसब्री से रहता है। उन्होंने कहा कि बैशाखी मेले में हर साल हम लोगों की खुशियां को बढ़ाने के लिए कुछ नया लेकर आते हैं। उन्होंने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी मेले में बच्चे बूढ़े जवान सभी के लिए फेरिप व्हील, टोरा टोरा, ब्रेक डांस, ड्रैगन ट्रेन, हेलीकॉप्टर राइड, मिकी माउस, जंपिंग जपागं आदि विभिन्न तरह के राइडर इसमें अभी उपलब्ध हैं, इस बार लोगों को कुछ नया करने के लिए इसने रेंजर्स राइट का स्पेशल रखा गया है। उन्होंने कहा कि सिलीगुड़ी के विभिन्न जगहों पर बैशाखी मेले का आयोजन पिछले 31 सालों से किया जा रहा है। सिलीगुड़ी के बाघा जतिन पार्क, रामकृष्ण माठ, कंचनजंगा स्टेडियम मैदान, डॉन बॉस्को मोर, इस्कॉन रोड मे इसका आयोजन किया जा चुका है। इन सभी आयोजनों में पुलिस प्रशासन का हमें भरपूर सहयोग मिला है इस बार भी सिलीगुड़ी खालपाड़ा आउटपोस्ट से परमिशन लेकर जलपाई मोड़ मे इसका आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मेले में एक सौ से भी ज्यादा स्टाल इस बार लगे हुए हैं। इस मेले में लोगों के लिए विभिन्न तरह की सुविधाएं भी रखी गई है जिसका लोग इसका आनंद उठा सकेंगे। इस मेले में पहली बार हैंडीक्राफ्ट लोगों के लिए व्हीलचेयर की सुविधा रखी गई है जिसे लोग आसानी से इस मेले का आनंद उठा सकते हैं। इस मेले में ज्वेलरी, बुटीक,फर्नीचर, चुरी,कपड़े की दुकान, घर की सजावट की दुकान एवं खाने के विभिन्न राज्यो से आए हुए 40 स्टाल इस मेले में उपलब्ध है।चिरंजीव सरकार ने बताया कि बैसाखी मेला अपने आप में एक ब्रांड है इसलिए वह पिछले 31 सालों से सिलीगुड़ी के लोगों में अपना स्थान बनाए हुए हैं हर साल लोगों को इस बैशाखी मेला इंतजार रहता है। लेकिन कुछ आयोजक के बदमाशी के कारण इस बार बैशाखी मेला को बदनाम करने के लिए सिलीगुड़ी के विभिन्न जगहों पर बैशाखी मेला का नाम को लेकर इस मेले का आयोजन किया गया है, जिससे बैशाखी मेला को बदनाम किया जा सके लेकिन असलियत में बैसाखी मेला खुद एक अपने आप में एक ब्रांड है और इसका आयोजन सिलीगुड़ी के जलपाई मोड़ में ही किया गया है इसलिए सभी लोगों से निवेदन है कि वह झूठे बैशाखी मेला में नहीं जाकर सिलीगुड़ी के सबसे पुराने बैशाखी मेला जो इस बार जलपाई मोड में आयोजित किया गया है उसमें आकर अपने पूरे परिवार के साथ इसका आनंद उठाये। यह बैशाखी मेला रोजाना दोपहर के 3:30 बजे से शुरू होकर रात्रि के 9:30 बजे तक चलेगा। बैशाखी मेला के ठीक पीछे पार्किंग की अच्छी खासी व्यवस्था भी रखी गई है जिससे लोगों को अपनी गाड़ी को रखने में कहीं से भी असुविधा ना हो एवं सिलीगुड़ी शहर में जाम की समस्या ना हो उसकी भी पूरी तरह से व्यवस्था किया गया है।