सिलीगुड़ी: ‘पथश्री’ परियोजना के तहत मिलनपल्ली में सड़क निर्माण शुरू; मेयर गौतम देव ने किया शिलान्यास

पश्चिम बंगाल सरकार की महत्वाकांक्षी ‘पथश्री’ परियोजना के अंतर्गत सिलीगुड़ी नगर निगम के 25 नंबर वार्ड में सड़क विकास कार्य का भव्य शुभारंभ हुआ। सोमवार को मिलनपल्ली सरकारी आवास (गवर्नमेंट हाउसिंग) परिसर में पक्की सड़क निर्माण कार्य का आधिकारिक रूप से शिलान्यास किया गया। इस परियोजना का उद्घाटन सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव ने किया। इस अवसर पर नगर निगम के अन्य जनप्रतिनिधि और स्थानीय निवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

जनसभा को संबोधित करते हुए मेयर गौतम देव ने बताया कि इस सड़क का निर्माण लगभग 43 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है। स्थानीय निवासियों को मिलेगी राहत गौरतलब है कि मिलनपल्ली सरकारी आवास के निवासी लंबे समय से जर्जर सड़क और आवागमन की समस्याओं से जूझ रहे थे। मेयर ने कहा, “बरसात के मौसम में यहाँ कीचड़ और जलजमाव के कारण स्थिति बेहद नारकीय हो जाती थी। स्थानीय लोगों की इस पुरानी मांग को पूरा करते हुए अब यहाँ आधुनिक और पक्की सड़क बनाई जा रही है, जिससे सैकड़ों परिवारों को सीधा लाभ होगा।”

 मेयर ने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य सरकार की ‘पथश्री’ योजना का मुख्य उद्देश्य शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों की सड़कों का कायाकल्प करना है, ताकि कनेक्टिविटी को बेहतर बनाया जा सके।

By Sonakshi Sarkar