छठ घाट के निर्माण में ठेकेदार दे रहे  बाधा, लोगों ने किया विरोध सिलीगुड़ी

सिलीगुड़ी : के वार्ड नंबर पांच के  नोतूनपाड़ा  में छठ घाट की तैयारी का काम शुरू नहीं होने पर स्थानीय निवासियों ने विरोध जताया। कल से छठ महापर्व शुरू हो जायेगा. इस वजह से कई जगहों पर छठ घाट की तैयारी शुरू हो गयी है। आज विरोध में शामिल हुए शहरवासी, ठेकेदारों ने घाट निर्माण  का काम रोका काम।

स्थानीय लोगों ने कहा, कल से शुरू होगा छठ महापर्व अन्य जगहों पर घाट का काम बढ़िया तरीके से हो रहा है, लेकिन नोतूनपाड़ा में काम नहीं हो सका है़ उन्होंने ठेकेदारों के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली । वहीं, वार्ड नंबर 5 के नोतूनपाड़ा छठ पूजा समिति के सचिव तुकई पासवान ने कहा कि राज्य सरकार के तमाम सहयोग के बावजूद ठेकेदारों के कारण हमारा काम अटका हुआ है।

हम चाहते हैं कि छठ घाट का काम हो जितनी जल्दी हो सके। इस संबंध में वार्ड पार्षद अनिता महतो ने फोन पर बताया कि ठेकेदार ठीक से काम नहीं कर रहे हैं, जिससे पूजा समिति को परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि वह इस मामले में बात करेंगी।

By Sonakshi Sarkar