सिलीगुड़ी सूर्यनगर समाज कल्याण संस्था के तरफ से रक्तदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए निकली गई रैली 

सिलीगुड़ी :  सिलीगुड़ी सूर्यनगर समाज कल्याण संस्था के तरफ से 26वां मोबाइल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर  का आयोजन किया। इससे पहले संस्था की ओर से मंगलवार दोपहर ‘वॉक फॉर ब्लड’ संदेश के साथ रंगारंग जुलूस निकाला गया। यह रंगारंग जुलूस सिलीगुड़ी के बाघाजतिन पार्क से शुरू होकर पूरे शहर में घूमा।

शहर की मुख्य सड़कों की परिक्रमा करने के बाद यह पुनः बाघाजतिन पार्क पर समाप्त हुई। आज के जुलूस में सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देब, उप मेयर रंजन सरकार, सिलीगुड़ी सूर्यनगर समाज कल्याण संस्था के सदस्य, शहर के विभिन्न स्वयंसेवी संगठन और नर्सिंग छात्र मौजूद थे। 

कार्यक्रम के संयोजक धीरज दास ने बताया कि इस वर्ष उनका मोबाइल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर महोत्सव अपने 26वें वर्ष में प्रवेश कर गया है। वे पिछले 26 वर्षों से मोबाइल स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन करते आ रहे हैं। यह रक्तदान शिविर आज से 26 जनवरी तक चलेगा।

By Sonakshi Sarkar