सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर ने माध्यमिक परीक्षार्थियों को चॉकलेट बांटी

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर ने आज माध्यमिक परीक्षा के पहले दिन परीक्षा समाप्त होने के बाद  परीक्षार्थियों में चॉकलेट बांटी। सोमवार से माध्यमिक परीक्षा शुरू हुई। माध्यमिक 2025 की शुरुआत  बांग्ला परीक्षा से हुई। माध्यमिक परीक्षा को लेकर सभी प्रकार की तैयारियां पहले से ही कर ली गई थीं।

एक तरफ जहां पुलिस की कड़ी सुरक्षा थी, वहीं दूसरी तरफ प्रश्न लीक होने से रोकने के लिए बोर्ड ने कई कदम उठाए थे। सोमवार सुबह सिलीगुड़ी के 36 परीक्षा केंद्रों में  माध्यमिक परीक्षा शुरू हुई।  

परीक्षा के अंत में सिलीगुड़ी के नीलनलिनी स्कूल में सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर द्वारा माध्यमिक परीक्षार्थियों को चॉकलेट वितरित की गई। इस अवसर पर डीसीपी ईस्ट राकेश सिंह स्वयं उपस्थित रहे और बच्चों को चॉकलेट भेंट की।

By Sonakshi Sarkar