सिलीगुड़ी: दूसरे दिन भी हड़ताल का कोई खास असर नहीं, ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन समर्थकों ने निकाला जुलूस

119

ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन द्वारा आहूत दो दिवसीय हड़ताल के दूसरे दिन भी सिलीगुड़ी में हड़ताल का कोई खास असर देखने को नहीं मिला|

सिलीगुड़ी में मंगलवार की सुबह से ही सरकारी व निजी वाहन हमेशा की तरह सड़कों पर चल रही हैं, साथ ही विभिन्न शिक्षण संस्थान खुले हैं|  हालांकि, दो दिन के इस हड़ताल के चलते बैंकिंग सेवाएं बंद हैं। इसके अलावा सिलीगुड़ी का महत्वपूर्ण बाजार बिधान मार्केट अन्य दिनों की तरह खुला हुआ है, लेकिन दुकानदारों की संख्या काफी कम है और शहर की सबसे व्यस्त सड़क हिलकार्ड रोड में दुकानें बंद हैं| साथ ही रास्ते में हड़ताल के समर्थन में समर्थकों का जुलूस भी देखा गया| जुलूस में माकपा जिलाध्यक्ष व मजदूर नेता समन पाठक और माकपा नेता जिबेश सरकार भी मौजूद थे|