सिलीगुड़ी जंक्शन का होगा कायाकल्प, अमृत भारत मिशन के तहत किया जाएगा आधुनिकीकरण, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली किया उद्घाटन

79

न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय स्टेशन बनाने की दिशा में काम शुरू हो चुका है. अब उस सूची में सिलीगुड़ी का एक और स्टेशन जुड़ गया है। आपको बता दें कि सिलीगुड़ी जंक्शन का नाम इस सूची में जोड़ा गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अमृत भारत मिशन के तहत वर्चुअल तरीके से  देश के विभिन्न स्टेशनों का उद्घाटन किया। अमृत भारत परियोजना के तहत स्टेशन इस स्टेशन का भी आधुनिकीकरण किया जाएगा।

इसका शिलान्यास सोमवार को किया गया। दार्जिलिंग जिले के सांसद राजू बिष्ट के साथ दो विधायक शंकर घोष और  शिखा चटर्जी और रेलवे अधिकारी  इस अवसर पर उपस्थित थे। सिलीगुड़ी के भाजपा विधायक शंकर घोष ने कहा कि बागराकोट इलाके में रेलवे लाइन पर फुटओवर ब्रिज बनाने की जरूरत है। इसके अलावा ठाकुरनगर इलाके में रेल ओवर ब्रिज के लिए भी पैसा आवंटित कर दिया गया है। 

उलझनें दूर कर जल्द ही काम शुरू कराया जाना है। साथ ही उन्होंने सिलीगुड़ी टाउन स्टेशन को हेरिटेज का दर्जा देने को लेकर भी सवाल पूछा। सांसद राजू बिष्ट  ने कहा कि मोदी सरकार के दौरान रेलवे के विकास के लिए 13800 करोड़ का बजट बनाया गया. उत्तर के आठ स्टेशनों को नया स्वरूप दिया जाएगा। सिलीगुड़ी जंक्शन स्टेशन भी उस सूची में है।