सिलीगुड़ी : कोरोना काल में बांस की बोतल की बढ़ रही मांग

कोरोना काल में लॉक डाउन के कारण जहां बेरोजगारी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रहे है वहीँ सिलीगुड़ी का एक युवक बांस से पानी का बोतल समेत अन्य दैनिक आवश्यकता की चीजें बनाकर आर्थिक  संवृद्धि के साथ लोगों को रोजगार दे रहा है।  

सिलीगुड़ी में गेट बाजार से सटे इलाके के रहनेवाले देवाशीष कुंडू  इन दिनों विभिन्न हस्तशिल्प कलाओं से लोगों का आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। सिलीगुड़ी शहर व उसके आस पास लगने वाले हस्तशिल्प मेले में बांस की विभिन्न सामग्री देखने के बाद उन्हें इस दिशा में आगे बढ़ते की प्रेरणा मिली। देवाशीष  कुंडू  ने कहा कि इच्छा शक्ति महान  शक्ति है. उन्होंने बताया आज तक  उन्होंने कभी छेनी और हथौड़ा नहीं पकड़ा पर लगातार मेहनत व कठोर  इच्छा शक्ति से वे आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं।  वे अपने इस कारोबार को देश विदेश में फैलाना चाहते हैं।

 बांस से पानी का बोतल बनाने की प्रक्रिया के बाद में  उन्होंने कहा  पहले बांस को विभिन्न आकारों में काटा जाता है और फिर एक टब में पानी में डुबोया जाता है। यहाँ से बांस की बोतल बनने की प्रक्रिया शुरू होती है।   बांस को अच्छी तरह काटकर उन्हें बोतल की शक्ल दी जाती है। फिर उन्हें पॉलिश कर बाजारों में भेज दिया जाता है.  इसके साथ ही उन्होंने कहा कोरोना काल में इको फ्रेंडली सामानों की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।  खुद प्रधानमंत्री से लेकर बड़े बड़े सेलिब्रेटी भी इसकी प्रशंसा कर चुके हैं।  साथ ही उन्होंने कहा यदि कोई इस क्षेत्र में आना चाहता है तो उन्हें निःशुल्क प्रशिक्षणदिया जायेगा। उन्होंने आगे कहा कि बांस की  बोतल की बहुत मांग है. आज की युवा पीढ़ी इस में अपना भविष्य संवार सकता है। 

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *