सिलीगुड़ी : सात किलो से अधिक सोने के बिस्कुट के साथ चार गिरफ्तार

 केंद्रीय राजस्व खुफिया विभाग ने विशेष अभियान चलाकर  सिलीगुड़ी से सात  किलो से अधिक सोने के बिस्कुट के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया . बरामद सोने का बाजार मूल्य  करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये बताये जा रहे हैं । इसके साथ ही तस्करों के पास से 1 करोड़ 1 लाख 36 हजार रुपये नकद  बरामद किए गए हैं। जानकारी के अनुसार  मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर राजस्व विभाग के  अधिकारियों ने बिहार के रहने वाले बबलू कुमार पासवान और शानू कुमार रज्जाक को हाशमीचक से गिरफ्तार किया .

उनके पास से दो किलो 677 छह ग्राम सोने के बिस्कुट बरामद किये गए । तस्करों से पूछताछ करने पर पता चला कि वे हिलकार्ट रोड स्थित एक दुकान से सोना खरीदा ।इसके बाद  ख़ुफ़िया विभाग के अधिकारी तस्करों के साथ  सोने की दुकान पर छापा मारा। वहां   अलीपुरद्वार निवासी प्रकाश विश्वास व तपन कुमार को गिरफ्तार किया गया । उनके  पास से 4 किलो 500 ग्राम सोने के बिस्कुट बरामद किए गए। इसके अलावा, उनके पास से  कुल सात मोबाइल फोन जब्त किए गया । इन सभी को बुधवार को  सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया ।

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *