श्रमिकों की सुविधा के लिए चाय बागान इलाकों में सिलीगुड़ी महकमा परिषद की ओर से नये सामुदायिक भवनों का निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा जगह-जगह सोलर लाइटें लगाई जाएंगी। यह बात मंगलवार को सिलीगुड़ी महकमा परिषद के कार्यालय में आयोजित बैठक के बाद सिलीगुड़ी महकमा परिषद के अध्यक्ष अरुण घोष ने कही।
मंगलवार को सिलीगुड़ी महकमा परिषद के चेयरमैन अरुण घोष ने सिलीगुड़ी महकमा परिषद क्षेत्र के विकास के लिए जन स्वास्थ्य एवं पर्यावरण स्थायी समिति के साथ बैठक की। बैठक में कई विकास कार्यों पर चर्चा की गयी। मालूम हो कि त्रिहाना, जाबरा, खारीबाड़ी और बेलगाछी चाय बागानों में चार नये सामुदायिक भवन बनाये जायेंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि महकमा परिषद के तरफ से विभिन्न स्थानों पर लगभग 100 सोलर लाइटें लगाई जाएंगी। महकमा परिषद सिलीगुड़ी में महकमा परिषद कार्यालय के सामने एक पार्किंग और बाजार परिसर बनाने की योजना बना रहा है।