सिलीगुड़ी  महकमा परिषद श्रमिकों की सुविधा के लिए करेगा नये सामुदायिक भवनों का निर्माण,  चाय बागानों में लगाई जाएंगी 100 सोलर लाइटें

64

श्रमिकों की सुविधा के लिए चाय बागान इलाकों में  सिलीगुड़ी  महकमा परिषद  की ओर  से  नये सामुदायिक भवनों का निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा जगह-जगह सोलर लाइटें लगाई जाएंगी। यह बात मंगलवार को सिलीगुड़ी महकमा परिषद के कार्यालय में आयोजित बैठक के बाद सिलीगुड़ी महकमा परिषद के अध्यक्ष अरुण घोष ने कही। 

मंगलवार को सिलीगुड़ी महकमा परिषद के चेयरमैन अरुण घोष ने सिलीगुड़ी महकमा परिषद क्षेत्र के विकास के लिए जन स्वास्थ्य एवं पर्यावरण स्थायी समिति के साथ बैठक की। बैठक में कई  विकास कार्यों पर चर्चा की गयी। मालूम हो कि त्रिहाना, जाबरा, खारीबाड़ी और बेलगाछी चाय बागानों में चार नये सामुदायिक भवन बनाये जायेंगे।

 उन्होंने यह भी कहा कि महकमा परिषद के तरफ से विभिन्न स्थानों पर लगभग 100 सोलर लाइटें लगाई जाएंगी। महकमा परिषद सिलीगुड़ी में महकमा परिषद कार्यालय के सामने एक पार्किंग और बाजार परिसर बनाने की योजना बना रहा  है।