इलाके के कुछ युवाओं के प्रयास से समाज में उपेक्षित बुजुर्गों को आश्रय देने के लिए “वृद्धाश्रम ” नामक आश्रय स्थल का निर्माण किया गया है। उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के ठीक पीछे न्यू रंगिया में सिलीगुड़ी एंड स्माइल सोशल वेलफेयर सोसाइटी की पहल पर 13 जुलाई को वृद्धाश्रम का आधिकारिक रूप से शुभारंभ होने जा रहा है।
इस मुद्दे पर सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब रूम में संस्था के संपादक नब कुमार बसाक ने अनिमेष दास, आलोक दास और साबिर आलम के साथ आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में वृद्धाश्रम के विषय में जानकारी दी। पत्रकारों को जानकारी देते हुए नब कुमार बसाक ने अपना मुख्य उद्देश्य बताया।
उन्होंने ने बताया कि यह सेवा पूरी तरह से मुफ्त में उपलब्ध कराएंगे। कुल 40 सीटों वाले इस वृद्धाश्रम में असहाय बुजुर्ग रह सकेंगे। फिलहाल वे 13 तारीख से 6 लोगों के साथ अपनी यात्रा शुरू करेंगे।
