सात सूत्री मांगों को लेकर सिलीगुड़ी महकुमा परिषद का घेराव, डीवाईएफआई का आरोप—नियुक्तियों में भ्रष्टाचार

सात सूत्री मांगों को सामने रखते हुए बुधवार को डीवाईएफआई ने सिलीगुड़ी में सिलीगुड़ी महकुमा परिषद का घेराव कार्यक्रम किया। इस अवसर पर सिलीगुड़ी के महानंदा नदी पर बने  पुल के नीचे से शुरू हुआ  जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए सिलीगुड़ी महकुमा परिषद कार्यालय के सामने जाकर समाप्त हुआ।

डीवाईएफआई नेतृत्व ने राज्य सरकार पर बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने में विफल रहने का आरोप लगाया। संगठन के जिला सचिव सागर शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने रोजगार देने का जो वादा किया था, वह आज तक पूरा नहीं हुआ है। जहां-जहां नियुक्तियां हो रही हैं, वहां भारी भ्रष्टाचार चल रहा है, जिसके कारण योग्य उम्मीदवार वंचित हो रहे हैं और बड़ी संख्या में युवक-युवतियां बेरोजगार रह जा रहे हैं।

डीवाईएफआई की मांग है कि अविलंब पारदर्शी और भ्रष्टाचारमुक्त नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार की व्यवस्था की जाए। संगठन का आरोप है कि राज्य सरकार बार-बार नौकरी देने का आश्वासन तो देती है, लेकिन जमीनी स्तर पर उसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा। डीवाईएफआई नेतृत्व ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही इस स्थिति में बदलाव नहीं हुआ, तो आने वाले दिनों में संगठन और भी बड़े आंदोलन का रास्ता अपनाने को बाध्य होगा।

By Sonakshi Sarkar