पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा आधा अधूरा राष्ट्रगान गाने और बीच में “जय महाराष्ट्र तथा जय बिहार” का नारा लगाए जाने को लेकर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने उन पर तीखा हमला बोला है। गुरुवार को ममता के राष्ट्रगान गाने का वीडियो शुभेंदु ने प्रमाण के तौर पर ट्वीट के साथ अपलोड किया है। उन्होंने कहा कि ममता ने न केवल राष्ट्रगान बल्कि राष्ट्र, बंगाल की संस्कृति व राष्ट्रगान के रचयिता गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर का भी अपमान किया है।
अधिकारी ने कहा कि उनकी इस हरकत से बंगालियों का सिर शर्म से झुक गया है। इसके साथ ही शुभेंदु अधिकारी ने ममता को चुनौती देते हुए कहा कि कांथी नगरपालिका (नपा) के चुनाव को लेकर अधिकारी परिवार को धमकाकर कोई लाभ नहीं होने वाला है। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री ज्योति बसु भी कुछ नहीं कर पाए थे। आप (ममता) उनसे ज्यादा शक्तिशाली नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि एक समय कांग्रेस के 403 सांसद थे। राजीव गांधी उस वक्त तीन हेलीकाप्टर के साथ कांथी आए थे। उनके मुंह से अधिकारी परिवार के खिलाफ भाषण दिलवाया गया था लेकिन लोगों ने उसपर विश्वास नहीं किया। 1995 में बंगाल के मुख्यमंत्री ज्योति बसु कांथी आए थे। उस वक्त भी कांथी नपा का चुनाव अविभक्त कांग्रेस ने शिशिर अधिकारी की अगुआई में जीता था। वे भी उस वक्त पार्षद थे।