श्रीमद् भागवत कथा एवं नानी बाई रो मायरो का आयोजन 24 तारीख यानी आज

71

सात दिनो तक चलने वाले श्रीमद् भागवत कथा एवं नानी बाई रो मायरो का कथा वाचक बालसंत श्री भोले बाबा (ऋषिकेश) द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा

सिलीगुड़ी:- सिलीगुड़ी की धर्म नगरी में 2023 वर्ष के अंतिम क्षणों में एक बहुत ही सुंदर श्रीमद् भागवत कथा एवं नानी बाई रो मायरो का – आयोजन आगामी 24/12/2023से लेकर 30/12/2023 तक बाबुपाड़ा – स्थित पंचमुखी बालाजी मंदिर में किया जा रहा है। इसी उपलक्ष्य में आयोजन समिति के द्वारा एक प्रेस – कॉन्फ्रेंस पंचमुखी बालाजी पैलेस में किया गया।आयोजन समिति की तरफ से अधिवक्ता विपुल शर्मा ने बताया की श्रीमद् भागवत कथा एवं साथ – ही नानी बाई रो मायरो का आयोजन 24 दिसंबर से लेकर 30 दिसंबर तक किया जाएगा। श्रीमद् भागवत कथा के लिए ऋषिकेश से बाल संत श्री भोले बाबा जी कथा वाचक के रूप में उपस्थित रहेंगे एवं नानी बाई रो मायरो का वाचन संत श्री विद्यासागर जी महाराज के मुखारविंद से किया जाएगा।श्याम सुंदर जी ककरा ने बताया की बाल संत श्री भोले बाबा का विशेष ध्यान गो सेवा में रहता है एवं राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश, हरियाणा इन क्षेत्रों में 60 से भी ज्यादा गौशालाओं का स्थापना संत भोले बाबा जी के द्वारा किया गया है एवं तीन गो चिकित्सालय स्थापित किए गए हैं। समिति की तरफ से निरंजन शर्मा एवं विकास पारिक ने बताया कि आगामी कल प्रातः 10:00 बजे से एक भव्य कलश यात्रा का भी आयोजन किया गया है जो खालपाड़ा स्थित बालाजी मंदिर (घाटा) से प्रारंभ होकर कथा स्थल तक संपन होगी। समिति के करण सिंह जैन,मिटू शर्मा,रमेश जी, मनोज जीतेतरवाल, सीताराम खंडेलवाल के द्वारा सिलीगुड़ी के सभी भक्तों को इस सात दिवसीय गौ सेवार्थ श्रीमद् भागवत कथा एवं नानी बाई रो मायरो में सब परिवार आने का आह्वान किया गया है।