श्री जयन्त चौधरी ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप और स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, गुवाहाटी का दौरा किया

भारत सरकार के कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और शिक्षा राज्य मंत्री, माननीय श्री जयन्त चौधरी ने असम के अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप (आईआईई), गुवाहाटी का दौरा किया। इस दौरे के दौरान माननीय मंत्री ने आईआईई  कैंपस में नए शुरू किए गए स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर (एसआईआईसी) की समीक्षा की। यह एक प्रमुख पहल है जिसका उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय कौशल मानकों को बढ़ावा देना और भारतीय युवाओं, खासकर पूर्वोत्तर क्षेत्र के युवाओं के लिए वैश्विक विदेशी अवसरों का विस्तार करना है।

सरकार के वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी और भविष्य के लिए तैयार वर्कफोर्स बनाने के विज़न पर ज़ोर देते हुए, श्री जयन्त चौधरी ने कहा, “भारत की विकास गाथा तेज़ी से उसके युवाओं के कौशल, अनुकूलन क्षमता और उद्यमशीलता के आत्मविश्वास से लिखी जाएगी। गुवाहाटी में आईआईई और एसआईआईसी में किए जा रहे और दिखाए जा रहे इनोवेशन और उद्यम जमीनी स्तर पर कौशल के परिवर्तनकारी प्रभाव को दर्शाते हैं। ग्लोबल लैन्गुएज ट्रेनिंग से लेकर उद्यमिता विकास तक, ये पहल स्थानीय प्रतिभा को वैश्विक अवसरों के लिए तैयार कर रही हैं।” उन्होंने कहा, “जैसे-जैसे हम नॉलेज-ड्रिवन और ग्लोबली इंटीग्रेटेड इकॉनमी की ओर बढ़ रहे हैं, हमारा फोकस सिर्फ स्किल्ड वर्कर्स बनाने पर नहीं है, बल्कि ऐसी काबिल प्रतिभाओं को तैयार करने पर है जो सीमाओं के परे भी इनोवेशन कर सकें, मुकाबला कर सकें और लीड कर सकें। आईआईई और एसआईआईसी जैसे संस्थान यह सुनिश्चित करने में बहुत अहम हैं कि अवसर सिर्फ जगह तक सीमित न रहे, बल्कि काबिलियत से आगे बढ़े।”

एसआईआईसी, गुवाहाटी में मौजूदा इंफ्रास्ट्रक्चर में लैंग्वेज क्लासरूम, आईटी लेबोरेटरी और एक स्किल लैब शामिल हैं। फिलहाल, JLPT N5/JFT के बराबर स्टैंडर्ड के जापानी भाषा ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत दो बैच को ट्रेनिंग दी जा रही है। भविष्य में JLPT N5 और N4 लेवल के साथ-साथ इंग्लिश भाषा की ट्रेनिंग के लिए भी बैच शुरू करने की योजना है। क्योंकि यह सेंटर आईआईई कैंपस के अंदर है, जहाँ हॉस्टल की सुविधा है, इसलिए ट्रेनी रहने और खाने की व्यवस्था का भी फायदा उठा सकते हैं।

By Business Bureau