आज के युग में प्राय हर व्यक्ति समस्या ग्रस्त है। समस्या के समाधान का कोई रास्ता दिखाई नहीं दे रहा है। जीवन के हर पहलू चाहे वह आर्थिक हो सामाजिक हो पारिवारिक हो हर क्षेत्र की विषमताओं से व्यक्ति संघर्ष कर रहा है। परिवार में दिन प्रतिदिन असहिष्णुता बढ़ रही है। रिश्तो में आपसी तनातनी बढ़ती जा रही है। इन्हीं सब समस्याओं के लेकर आज तेरापंथ भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।जहां पर जैन आचार्य श्री महाश्रमण जी के प्रबुद्ध शिष्य डॉक्टर मुनि श्री ज्ञानेंद्र कुमार जी एवं मुनि श्री पदम कुमार जी ने बताया की उपरोक्त सभी समस्याओं के समाधान के लिए मुनि श्री के द्वारा प्रेरणा, मार्गदर्शन हेतु एक सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है।श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ सभा के द्वारा आगामी दिनांक 19 अक्टूबर 2024 वार शनिवार को संध्या 7:00 बजे सेवक रोड स्थित उत्तर बंगाल मारवाड़ी भवन में खुशहाल और स्वस्थ परिवार पर एक सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है।उक्त सेमिनार में उपस्थित रहकर हमारे रिश्तों में संघर्ष क्यों होता है?हमें मानसिक तनाव क्यों होता है?हम अपने आस-पास नकारात्मक ऊर्जा क्यों महसूस करते हैं?रिश्ते में सकारात्मकता कैसे लाएं और जीवन को खुशहाल कैसे बनाएं?मुनि जी का वक्तव्य सुनकर अपनी समस्याओं के निराकरण का प्रयास अवश्य करें एवं सामाजिक स्तर पर आर्थिक विषमता बढ़ रही है फलस्वरुप आपस में आपसी प्रतिस्पर्धा भी बढ़ रही है। व्यक्ति गलत साधनों का उपयोग कर के धन संग्रह की प्रवृत्ति की ओर अग्रसर है। ऐसे विषाक्त वातावरण में आशा की किरण भारतवर्ष में केवल आध्यात्मिक क्षेत्र की ऋषि परंपरा ही दिखाई दे रही है।इस सेमिनार मे संयोगवश हमारे सिलीगुड़ी में जैन आचार्य श्री महाश्रमण जी के प्रबुद्ध शिष्य डॉक्टर मुनि श्री ज्ञानेंद्र कुमार जी एवं मुनि श्री पदम कुमार जी अपना पावस प्रवास करेंगे।