श्रावणी मेला : टेंट सिटी में ठहरेंगे छह सौ कांवरिये

57

बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री सह प्रभारी मंत्री भागलपुर जिला संतोष कुमार सिंह गुण्यम की सुबह सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने सर्वप्रथम बाबा अजगैबीनाथ का जन्माभिषेक किया और देश के लिए अमन चचैन की मन्नतें मांगी। पूजा-अर्चना के बाद मंत्री ने मंदिर परिवार में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए पौधरोपण किया।

इस मौके पर मौजूद व्यथानीय विधायक श्री. ललित साला मंडल, नगर सभापदि एवं सदर कुमार से कांवरिया को बिहार सरकार के द्वारा बेहतर से बेहतर सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि श्रावणी मेला के दौरान अजगैवीनाथ धाम, गंगा तट, कांवरिया पथ पर प्रशासनिक पदाधिकारियों की तैनाती रहेगी।

टेंट सिटी में 600 कांवरियों के आवासन की सुविधा रहेगी। मेला प्रक्षेत्र का सौंदर्याकरण, कांवरियों के लिए बैठने के लिए जगह जगह पर बेंच और कांवर रखने के लिए सीदयीकृत स्टैंड बनाए जाएंगे। कचरा प्रबंधन की उचित व्यवस्था रहेगी। मंगा घाट पर ऑप्रय घटना नाटे इसके लिए दोनों गंगा घाट पर किए गए बैरिकेडिंग में जाली लगाया गया।