22 जुलाई से शुरू हो रहे श्रावणी मेले के लिए प्रशासनिक स्तर से तैयारी तेज हो गई है। मेला को लेकर छोटे-बड़े कारोबारियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। गंगा घाट से लेकर मुख्य बाजार की सभी सड़क मार्गों और कच्चा कांवरिया पथ किनारे व्यापारियों ने दुकान लगाना प्रारंभ कर दिया है। इसमें स्थानीय कारोबारी से लेकर बाहर के भी कारोबारी शामिल हैं। इधर मेला क्षेत्र अन्तर्गत संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा भी अपनी-अपनी ओर से किए जाने वाला कार्य योजना बनाकर कार्य प्रारंभ कर दिया है। वहीं जर्जर हो चुकी कच्ची कांवरिया पथ को सुदृढ़ बनाने एवं उस पर बेहतर क्वालिटी की बालू की परत बिछाने की कार्य योजना पथ प्रमंडल बांका के द्वारा बनाई गई है। लेकिन कच्ची कांवरिया पथ से न तो अतिक्रमण हटाया गया है। न ही पथ पर बने गड्डे को समतल किया जा सका है और न ही डिवाइडर की मरम्मत की गई है। पीएचईडी विभाग, बिजली विभाग अपने कार्य में तेजी ला दिया है।