आमार माटी आमार माँ भाग होते देबो ना’ नारे के साथ एसएफआई ने निकाली रैली 

कूचबिहार  (न्यूज एशिया):  छात्र संगठन एसएफआई की कूचबिहार जिला कमेटी ने ‘आमार माटी आमार माँ भाग होते देबो ना’ यानि मेरी मिट्टी मेरी माँ है इसको बंटने नहीं देंगें नारे के साथ कूचबिहार शहर में विरोध रैली निकाली।

यह जुलूस आज दोपहर करीब 2.30 बजे संगठन के जिला कार्यालय से शुरू हुआ और कूचबिहार शहर की परिक्रमा की. एसएफआई के सदस्यों ने बताया कि यह रैली मुख्य रूप से राज्य के विभाजन को लेकर चल रहे संयंत्र के विरोध में निकाली गई है।

इसके साथ विरोध रैली कूचबिहार के पंचानन बर्मा विश्वविद्यालय के गतिरोध को दूर करने, शिक्षण माहौल को वापस लाने के साथ-साथ आरजी कर मेडिकल कॉलेज की ट्रेनी डॉक्टर के हत्यारे को अनुकरणीय सजा की मांग के लिए भी निकली गई है।

By Sonakshi Sarkar