स्कूल खोलने की मांग में एसएफआई ने खोला मोर्चा , फीस बढ़ोतरी का किया विरोध

195

 वामपंथी छात्र संगठन एसएफआई ने निजी शिक्षण संस्थानों में फीस बढ़ोतरी के खिलाफ एवं जल्द से जल्द स्कूल खोने की मांग में आंदोलन तेज कर दया है।  निजी स्कूल व कॉलेजों की फीस में बेतहाशा बढ़ोतरी के खिलाफ और स्कूल – कॉलेजों में कक्षाएं तत्काल शुरू करने की मांग को लेकर संगठन की ओर से मंगलवार को सिलीगुड़ी के हासमी चौक (वीनस जंक्शन) में  विरोध प्रदर्शन किया गया।  इसके साथ ही इन मांगों को लेकर  एसएफआई की ओर से सामूहिक हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जा रहा है। संगठन के नेताओं ने कहा कोरोना काल में मोबाइल में ऑनलाइन क्लास में सभी बच्चे शामिल नहीं हो पाते हैं।  इससे वे शिक्षा में पिछड़ते जाते हैं।  सरकार को कोरोना के नियमों का पालन करते हुए जल्द से जल्द स्कूल खोलने पर विचार करना होगा।  इसके साथ ही उन्होंने कोरोना काल में  निजी शिक्षण संस्थानों द्वारा फीस बढ़ोतरी का विरोध किया।