एसएफआई और डीवाईएफआई ने मनाया शहीद खुदीराम बसु का आत्म-बलिदान दिवस,

274

पूरे देश के साथ साथ जलपाईगुड़ी में भी बुधवार को शहीद खुदीराम बसु के 114वें आत्म-बलिदान दिवस धूमधाम से मनाया गया। वामपंथी संगठन एसएफआई और डीवाईएफआई समर्थकों ने आज  शहीद खुदीराम बसु की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर संगठन की ओर से  राज्य में सभी स्कूल और कॉलेज खोलने की मांग की गयी .  एसएफआई और डीवाईएफआई नेताओं ने आज पांडापाड़ा कालीबाड़ी में खुदीराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। हर वर्ष आज का दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों व संगोष्ठी के साथ धूम धाम से  मनाया जाता है लेकिन इस वर्ष कोरोना की वजह से  छोटे आकार  में  कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर  डीवाईएफआई के जोनल सचिव अंजन सेन, एसएफआई सचिव बाबुल रॉय समेत अन्य नेता उपस्थित थे।  दूसरी ओर आज जलपाईगुड़ी की स्वयंसेवी संस्था ग्रीन जलपाईगुड़ी और हल्दीबाड़ी यूनिक क्लब के सदस्यों ने क्रांतिकारी खुदीराम बसु के आत्म बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। बुधवार  सुबह संस्था के सदस्यों ने शहीद क्रांतिकारी खुदीराम बसु की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।